दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार लड़की को कार से कई किलोमीटर घसीटे जाने के मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से एनडीटीवी ने इस मुद्दे पर बातचीत की है. किरण बेदी ने कहा कि पुलिस को इस वक्त अपना रिस्पोंस सिस्टम बेहतर करना होगा. मैं समझती हूँ इस वक्त पुलिस को रिस्पॉन्स सिस्टम को बेहतर करना होगा । इस वक्त जो नुकसान हुआ वो यही है कि जो पीसीआर की गाड़ियां पहले सड़कों पर खडी होती थी उनको वापस खड़ा कराया जाए और जैसे जैसे मोटर साइकल पट्रोलिंग का होता था वैसे ही दोबारा उनको वापस रखा जाए.
किरण बेदी ने कहा कि ऐसे लड़कों के माता पिता क्या कर रहे हैं? जब ये लोग शराब पीकर वापस घर आते हैं तो क्या उन्हें खाना देते हैं वो? ये युवा गलत रास्ते पर क्यों जा रहे हैं? इन युवाओं में कानून का डर तो नहीं है अगर इनमें डर होता तो ये शराब पीकर ऐसी हरकत नहीं करते.
बताते चलें कि सोमवार को लड़की का पोस्टमॉर्टम किया गया था. वहीं, सभी पांच आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ वारदात को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही आरोपियों ने अपने एक दोस्त से कार ली थी. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर टाइमलाइन बनाई जाएगी. इसके लिए आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर लाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और धाराएं जोड़ी जाएंगीं.
ये भी पढ़ें-
- "वह चिल्ला रही थी, ड्राइवर को यह पता था" : दिल्ली में कार से घसीटी गई महिला की दोस्त
- कंझावला केस: पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं, सिर और निचले अंगों से निकला बहुत खून
- "तंदूरी चिकन, जलेबी और क्या-क्या.." : सिनेमाघरों में खाद्य सामग्री ले जाने के फैसले को रद्द करते हुए SC की टिप्पणी...
from NDTV India - Latest https://ift.tt/w5C7gU4
https://ift.tt/IXOLMHq January 04, 2023 at 01:13AM