बालों की काया पलट कर सकता है यह लाल रंग का फूल, जानिए Hair Growth के लिए कैसे करें इस्तेमाल

As Tech in Life
0

Hair Care: बालों का झड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. ना सिर्फ बालों को झड़ना (Hair Fall) बल्कि बालों का ना बढ़ना भी मुसीबत का सबब बन जाता है. ऐसे में अक्सर लोग घरेलू उपायों की तरफ बढ़ते हैं जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिले, बालों की सेहत ठीक रहे और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिल सके. गुड़हल के फूल से भी कई घरेलू नुस्खे तैयार किए जाते हैं. गुड़हल का फूल बालों को एक नहीं कई फायदे देता है. इस फूल में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स और फ्लेवेनॉइड्स बालों को बढ़ाने में मददगार होते हैं. इसके साथ ही, यह बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. इस फूल के इस्तेमाल से सफेद बालों की दिक्कत भी दूर रहती है. 

बालों को घर में ही कर रही हैं कलर तो ध्यान में रखें ये 6 बातें, कहीं बरबाद ना हो जाए आपकी घंटों की मेहनत 

बाल बढ़ाने के लिए गुड़हल का फूल | Hibiscus Flower For Hair Growth 

बालों को लंबा बनाने के लिए और हेयर ग्रोथ बूस्ट करने के लिए गुड़हल के फूल को कई तरह से लगाया जा सकता है. यहां गुड़हल के फूल से कुछ ऐसे नुस्खे तैयार करने का तरीका बताया जा रहा है जो बालों के लिए कमाल के साबित होते हैं. 

dtqk611

बनाएं गुड़हल का तेल 

हेयर ग्रोथ के लिए घर पर ही गुड़हल का तेल (Hibiscus Oil) बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको 8 से 10 गुड़हल के पत्ते और 4 से 5 गुड़हल के फूल लेने होंगे. दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब तकरीबन 100 मिलीलीटर नारियल का तेल लेकर गर्म करें और उसमें गुड़हल के पेस्ट को मिला लें. तेल पक जाने के बाद आंच से उतार लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

गुड़हल का हेयर मास्क 

झड़ते बालों की दिक्कत कम करने के लिए गुड़हल का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए गुड़हल के पत्तों को पीसकर प्याज के रस (Onion Juice) के साथ मिला लें. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद धोएं. 

k2k0s5fo

Photo Credit: iStock

गुड़हल का पानी 

बालों को बढ़ाने और उनमें चमक लाने के लिए गुड़हल का पानी लगाया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए एक चौथाई कप गुड़हल के सूखे हुए फूलों को डेढ़ कप पानी में मिलाकर पका लें. इसमें एक चम्मच ग्लिसरिन और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. आप किसी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में रखें और हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर इस्तेमाल करें. 

बालों को करना चाहती हैं घुटनों तक लंबा तो प्याज से बना लीजिए सीरम, इस Onion Serum का दिखेगा तेजी से असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/cGtmrwq
https://ift.tt/AlyUY7h May 31, 2023 at 06:32AM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top