सकरट डकयमट कस म करट म पश हग अमरक क परव रषटरपत डनलड टरप

As Tech in Life
0

सीक्रेट डॉक्यूमेंट केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) एक बार फिर अदालत में पेश होंगे. ट्रंप 37 मामलों का सामना कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ट्रंप अदालत के सामने पेश होने के लिए कोर्ट पहुंच चुके हैं. ट्रंप की पेशी को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक भी पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.ट्रंप ने  मियामी पहुंचने के बाद एक स्थानीय रेडियो से बात करते हुए अपनी बात को रखा. 

गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रैंड जूरी ने गोपनीय दस्तावेज़ संभालने से जुड़े सात आपराधिक मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाए हैं. पिछले साल फ्लोरिडा स्थित उनके मार-अ-लागो रिसॉर्ट में पाए गए दस्तावेज़ों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी मौजूद थी. 

राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते हैं ट्रंप

ट्रंप पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन पर केंद्र की ओर से आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों से उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवालिया निशान लगता नज़र आ रहा है. क्योंकि वो 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.

पिछले साल अगस्त में FBI ने मार-अ-लागो से 11,000 से अधिक दस्तावेज़ ज़ब्त किए थे, और उस दौरान ट्रंप को न्याय में बाधा डालने के आरोपों का सामना करना पड़ा था. आखिरकार जनवरी, 2022 में उन्होंने लगभग 200 गोपनीय दस्तावेज़ों वाले 15 बक्से नेशनल आर्काइव को सौंपे थे.

डोनाल्ड ट्रंप पर दर्जनों वित्तीय अपराधों के आरोप भी लगे हैं

77-वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर दर्जनों वित्तीय अपराधों के आरोप लगे हैं, जिनमें एक एडल्ट फिल्मस्टार पर मुंह बंद रखने के लिए रकम दिए जाने की कथित साज़िश भी शामिल है. इस एडल्ट फिल्मस्टार ने ट्रंप के साथ संबंध होने का दावा किया था. आपराधिक मुकदमा मार्च, 2024 में शुरू होने वाला है, और वह ठीक वही समय होगा, जब अमेरिकी चुनाव का मौसम ज़ोरों पर होगा.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/F7qKkdG
https://ift.tt/Cvpqdcu June 13, 2023 at 11:49PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top