प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ्रांस दौरे के पहले दिन पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- "फ्रांस आना घर आने जैसा है. भारत के लोग जहां जाते हैं मिनी इंडिया बना लेते हैं. मैं जब 'भारत माता की जय' के नारे सुनता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे अपने घर आ गया हूं. फ्रांस से मेरा 40 साल पुराना लगाव है."
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्डर में भारत खास रोल निभा रहा है. हर चुनौती से निपटने में भारत का अनुभव और प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. पीएम ने कहा, "भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है. भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है और भारत 'मॉडल ऑफ डायवर्सिटी' भी है. यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, ताकत है."
#WATCH फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला सीन म्यूजिकल पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
पीएम मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/pMxonwfwUZ
पीएम ने कहा, "फ्रांस से मेरा लगाव काफी पुराना है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस का एक सांस्कृतिक केंद्र शुरू किया गया था. उसी केंद्र का पहला सदस्य आज आपसे बात कर रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे आज बताया गया कि आज इस समारोह में, बहुत लोग ऐसे हैं, जो 11-11, 12-12 घंटे सफर करके यहां पहुंचे हैं. इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है जी, हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी के लिए भी घर बैठकर के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में, इतने दूर से लोगों का आना, समय निकालकर आना... मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर है कि मुझे आप सबके दर्शन करने का अवसर मिला है. मैं आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.''
फ्रांस से लौटते वक्त 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे. इस अहम यात्रा के दौरान वह यूएई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से चर्चा करेंगे. यह यात्रा ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद खास मानी जा रही है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/uDfKEvn
https://ift.tt/hU2Ag0y July 13, 2023 at 11:54PM