कांग्रेस ने ही सालों तक अटकाए रखा महिला आरक्षण बिल : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

As Tech in Life
0

महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. इस मौके पर NDTV ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से खास बात की. स्मृति ईरानी  ने इस दौरान कांग्रेस पर ही महिला आरक्षण बिल (Nari Shakti Vandan Adhiniyam)को सालों तक अटकाए रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अगर चाहती तो 2010 से 2014 के बीच ही महिला आरक्षण बिल पास करा सकती थी, क्योंकि तब पार्टी लोकसभा में बहुमत में थी." 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के  महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू करने वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''सब जानते हैं कि राहुल गांधी संविधान के ज्ञाता नहीं है. ऐसे में आग्रह है कि लोग संविधान के अनुच्छेद 82 को पढ़ें.'' 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस इसे अभी लागू करने की मांग इस कारण कर रही है, ताकि  महिला आरक्षण बिल पर वो कोर्ट कोर्ट जाए. ऐसा ही इन्होंने 370 में किया था. कांग्रेस की  2010 से  2014 तक सरकार रही, लेकिन इनके साथ के  ही दलों ने इसका (महिला आरक्षण बिल) विरोध किया था. 

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी से पूर्ण अहंकार की बू तब आती है. उनके पास 2010 से 2014 के बीच लोकसभा में पूर्ण बहुमत था. अगर कांग्रेस चाहती तो 2010 और 2014 के बीच महिला आरक्षण बिल पारित करा सकती थी. लेकिन पार्टी ने इसे अटकाए रखा. अब कहते हैं कि महिला आरक्षण जल्द क्यों लागू नहीं किया जाता."

ईरानी ने महिला को ये खास तोहफा देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल बहुत खुशी और उल्लास का क्षण है, बल्कि बहुत संतुष्टि का भी पल है.

राज्यसभा में बिल को मिले 215 वोट, विरोध में एक भी वोट नहीं
संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा (Women's Reservation Bill Pass in Rajyasabha) में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लंबी चर्चा के बाद पास हो गया. बिल के समर्थन 215 सांसदों ने वोट किए. विरोध में किसी ने वोट नहीं किया. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया था. 

लोकसभा और विधानसभाओं में मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण
महिला आरक्षण बिल (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) के मुताबिक, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन लागू किया जाएगा. लोकसभा की 543 सीटों में से 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. ये रिजर्वेशन 15 साल तक रहेगा. इसके बाद संसद चाहे तो इसकी अवधि बढ़ा सकती है. यह आरक्षण सीधे चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए लागू होगा. यानी यह राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HtzEyUa
https://ift.tt/6NV7BFl September 22, 2023 at 12:08AM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top