- इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि लेबनान की तरफ से हवाई क्षेत्र में "संदिग्ध घुसपैठ" की कोशिश की गई है. इजरायल की उत्तरी सीमा के करीब लेबनान की तरफ से कई रॉकेट हमले हुए हैं.
- हमास से लड़ने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दलों के साथ यूनिटी गवर्नमेंट बनाई है. सत्ताधारी लिकुड पार्टी के गठबंधन ने इसके लिए एक दिन पहले हामी भरी थी. इसका मतलब ये है कि इजरायल में ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी. यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट जंग के वक्त बनती है. इजरायल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट का ऐलान हुआ है.
- इजराइल ने मिस्र से भोजन, पानी की आपूर्ति रोकने के लिए राफा क्रॉसिंग पर हमला किया है. साथ ही इजरायल के हमले के बाद गाजा का एक मात्र बिजली घर बंद हो गया जिससे बिजली गुल हो गई है. फ़िलिस्तीन ने इज़राइल पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है.
- इजराइल गाजा पट्टी के पास जमीनी सेना एकत्र कर रहा है. वहीं इजरायल की मदद के लिए अमेरिकी विमान भी पहुंच चुका है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी बहुत जल्द इजराइल का दौरा करने वाले हैं.
- जंग के पांचवें दिन एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाकों को इजरायली लोगों को गन पॉइंट पर बंधक बनाते देखा जा सकता है. बंधकों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं. हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाए गए लोगों को यह कहने के लिए मजबूर किया है कि इजरायल को बताओ तुम लोग यहां हो.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/x4uZGn9
https://ift.tt/plo4t29 October 11, 2023 at 10:22PM