पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) ने सोमवार को धमकी दी कि अगर बीजेपी ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ अपना गठबंधन जारी रखा, तो वह अपनी पार्टी छोड़ देंगे. JJP हरियाणा में BJP के नेतृत्व वाली सरकार के साथ गठबंधन में है. दुष्यंत चौटाला राज्य के डिप्टी सीएम हैं.
पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह बीजेपी से पहले कांग्रेस में थे. उन्होंने जींद में सोमवार को सार्वजनिक रैली 'मेरी आवाज सुनो' में यह टिप्पणी की. सिंह ने कहा, "अगर BJP-JJP गठबंधन जारी रहा, तो मैं बीजेपी छोड़ दूंगा."
JJP पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'JJP के एक बड़े नेता ने लोगों को इतना बड़ा धोखा दिया है जितना हरियाणा के किसी अन्य राजनीतिक नेता ने नहीं दिया.'
2014 में बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता ने दुष्यंत चौटाला को हराया था. 2019 में JJP नेता ने अपनी हार का बदला ले लिया. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह सीट एक बार फिर से दुष्यंत चौटाला को मिलने की संभावना है. दुष्यंत चौटाला ने भी यह जाहिर कर दिया है कि वह उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीरेंद्र सिंह का परिवार भी यही सीट चाहता है. बीरेंद्र सिंह के बयान पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:-
भाजपा-जजपा गठबंधन किसी बाध्यता के कारण नहीं, स्थिर सरकार देने के लिए बना : दुष्यंत चौटाला
from NDTV India - Latest https://ift.tt/oSR5K4z
https://ift.tt/T5ZkUaG October 02, 2023 at 11:59PM