UAE में PM मोदी : 'अहलन मोदी' में तैयार किया 'थर्ड टर्म' पिच, दक्षिण भारत पर खास फोकस

As Tech in Life
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम अबू धाबी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बढ़ते तालमेल और उनके 'तीसरे कार्यकाल' में इसकी दिशा की सराहना की. उन्होंने इस दौरान सभी प्रवासी भारतीयों को भी धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि वो सातवीं बार इस खाड़ी देश के दौरे पर हैं, इसकी वजह से दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ी है और रिश्ते बेहतर हुए हैं. उन्होंने वादा किया कि हर बार 'मोदी की गारंटी' काम करेगी.

प्रधानमंत्री के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में आयोजित 'अहलन मोदी' कार्यक्रम में हजारों प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने कहा, ''मोदी ने गारंटी दी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी."

पीएम ने कहा, "भारत और यूएई का रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है. अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है. दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं. आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. आज UAE सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं, वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वो दुनिया के लिए एक मॉडल है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री ने कहा, "1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में मास्टर कोर्स शुरू किया गया था और जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा. ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे."

प्रवासी भारतीयों से पीएम ने कहा, "आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है. आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं, लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है - भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद..."

उन्होंने कहा कि 2015 में जब मैं पहली बार यहां आया, उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था. वो स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था. मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है. ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का, आप सभी का है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से शेख मोहम्मद बिन जायद को अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी. अब इस भव्य (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है.

पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि अमीरात के साथियों ने भारतीयों को अपने दिल में जगह दी है, अपने सुख-दुख का साझीदार बनाया है. समय के साथ ये रिश्ता दिनों-दिन और मजबूत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है. अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है. दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं.

पीएम ने कहा कि आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. आज UAE सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं. आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं, वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है, वो दुनिया के लिए एक मॉडल है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6NvIJm0
https://ift.tt/M7H4xeb February 13, 2024 at 10:53PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top