बंगाल : चावल मिल में फटा बॉयलर, 4 महिलाओं सहित आठ मजदूर घायल

As Tech in Life
0

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले में शनिवार को एक चावल मिल में बॉयलर फटने से चार महिलाओं सहित आठ श्रमिक घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घायलों में से तीन का उलुबेरिया के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मदारी गांव में स्थित मिल में भोजनावकाश के समय बॉयलर में विस्फोट हुआ और उस समय मिल में कुछ ही श्रमिक मौजूद थे.

घटना के बाद उलुबेरिया एसडीपीओ निरुपम घोष और बगनान थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिजीत दास पुलिस और आरएएफ कर्मियों के एक दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

घोष ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यदि आवश्यक हुआ तो फोरेंसिक कर्मियों को बुलाया जा सकता है.

विस्फोट के बाद मिल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को बगनान ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें उलुबेरिया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री पुलक रॉय ने अस्पताल का दौरा किया और तीन घायलों का हालचाल जाना.

ये भी पढ़ें :

* बंगाल में नये विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन-सरकार में फिर ठनी
* बंगाल में मुर्गी से 4 साल के बच्चे में फैला वायरस, जानें कितना खतरनाक है यह बीमारी
* VIDEO: 7 डकैतों पर अकेले भारी पड़ा ये पुलिसवाला, फिल्मी स्टाइल में लुटेरों को सिखा दिया सबक!



from NDTV India - Latest https://ift.tt/REVQAPs
https://ift.tt/TPr0Sc2 June 15, 2024 at 11:06PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top