अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया था. कुछ जगहों पर बंद समर्थक हिंसक भी होते देखें गए. उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी बंद समर्थक उग्र होने ही वाले थे कि एसपी संकल्प मिश्रा सिंघम की तरह भीड़ के बीच पहुंच गए और उन्होंने आगे बढ़ती भीड़ को रोक लिया.
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एसपी स्वयं डिवाइडर फांदकर भीड़ की तरफ तेजी से बढ़ते हैं और भीड़ को कंट्रोल करते हैं. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जब देखा कि प्रदर्शनकारी माहौल बिगाड़ने वाले हैं, तभी एसपी ने तेज़ दौड़ लगाकर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर आशंका टाल दी.
SP की तेज़ी ने बड़ी आफ़त टाल दी..
— NDTV India (@ndtvindia) August 21, 2024
देवरिया के SP संकल्प शर्मा ने दलित संगठनों के प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ता देख ना सिर्फ़ डिवाइडर फांदकर दौड़ लगाई बल्कि उपद्रव की आशंका को अपनी तेज़ी की वजह से रोक दिया. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जब देखा कि प्रदर्शनकारी माहौल… pic.twitter.com/EcE6ev05GW
एसपी की तत्परता की बदौलत आंदोलन कर रही भीड़ पीछे हट गयी. पुलिस अधिक्षक की सतर्कता की बदौलत देवरिया में बड़ा बवाल होने से बच गया.
ये भी पढ़ें-:
- बिहार : समस्तीपुर में भारत बंद के दौरान आपस में भीड़े दो पक्ष, एक युवक को पीटकर किया जख्मी
- बिहार में भारत बंद के दौरान जलते हुए टायरों पर से गुजरी बच्चों से भरी स्कूल बस, बड़ा हादसा टला
from NDTV India - Latest https://ift.tt/iBgZn1K
https://ift.tt/dewOyno August 21, 2024 at 11:09PM