उततरखड म बरश स कचनगग म मलब भर करब 40 मटर सडक बह गई

As Tech in Life
0

उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बद्रीनाथ धाम से चार किलोमीटर पहले कंचनगंगा में भारी मलबा और पत्थर बहकर आने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. सड़क खोलने का काम जारी है.

थाना कोतवाल बद्रीनाथ कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि यहां पर लगभग 40 मीटर सड़क बह गई है. बीआरओ की मशीनें सड़क खोलने में लगी हुई हैं. भट्ट ने बताया कि लगभग 10000 से अधिक तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ में रोक दिया गया है. वहीं कंचनगंगा की दूसरी तरफ पांडुकेश्वर की ओर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.  उन्होंने कहा कि बीआरओ अभी सड़क खोलने में लगा हुआ है और इसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है.

बता दें कि बद्रीनाथ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. रविवार को दोपहर बाद अचानक कंचनगंगा की पहाड़ियों में अतिवृष्टि होने के कारण काफी मलबा और बोल्डर बहकर नीचे आए. इसके कारण 40 मीटर सड़क बह गई है. सूत्रों के अनुसार पहाड़ी पर बादल फटने की भी संभावनाएं हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Ltp8CJe
https://ift.tt/hXr0JFj June 26, 2023 at 12:08AM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top