पएम मद क यतर स भरत-अमरक सबध क नय सहसक अधयय खलग : एरक गरसट

As Tech in Life
0

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा का समापन शुक्रवार को किया और इससे पहले गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में वार्ता की थी. इस दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक संबंधों में लंबी छलांग लगाते हुए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन निर्माण और सैन्य ड्रोन खरीदने सहित कई अहम समझौते किए थे.

गार्सेटी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे रिश्तों के नए पन्ने खुलेंगे और अमेरिका-भारत संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी.

लॉस एंजिलिस के पूर्व महापौर और राष्ट्रपति बाइडेन के करीबी माने जाने वाले गार्सेटी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों से बढ़कर है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मित्रता है, यह वास्तविक और गहरी है.'' उन्होंने कहा कि यह यात्रा कई उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है, चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच व्यक्तिगत संबंध हों, सरकारों के कार्यों की व्यापकता और गहराई हो, या फिर चाहे लोगों से लोगों के बीच संपर्क हो, कारोबारियों और सांस्कृतिक हस्तियों या रोजमर्रा में अमेरिकी और भारतीयों के संबंध हों.''

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह भविष्य के बारे में है और मेरा मानना है कि अमेरिका व भारत भविष्य हैं. अगर यह संबंध गहरा होता है तो हम और मजबूत होंगे और रास्ता दिखाएंगे कि सभी के लिए दुनिया को कैसे और समृद्ध बनाया जा सकता है.''

प्रधानमंत्री की यात्रा से निकले नतीजों के बारे में पूछे जाने पर 52 वर्षीय गार्सेटी ने चार ‘पी' यानी पीस (शांति), प्रॉस्पेरिटी (समृद्धि), प्लैनेट (ग्रह) और पीपुल्स (लोग) को इंगित किया. उन्होंने कहा कि जब शांति, वास्तविक रक्षा और प्रौद्योगिकी साझा करने की बात आती है तो अमेरिका ने यह किया है, यहां तक अपने सबसे करीबी साझेदारों के साथ. गार्सेटी ने कहा कि समृद्धि के मामले में ‘अंतत: व्यापार विवाद को पीछे छोड़ प्रौद्योगिकी सहयोग व आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग को गहरा किया गया, ग्रह के मुद्दे पर दोनों पक्ष जलवायु, अंतरिक्ष और समुद्र के मुद्दे पर काम करने को लेकर सहमत हुए.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि लोगों से लोगों के संपर्क मोर्चे पर दोनों पक्षों ने नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब ये संबंधों के क्षेत्र हैं और यह रिश्तों से कही बढ़कर हैं. यह मित्रता है जो वास्तविक और गहरी है.''

गार्सेटी ने कहा कि इस क्षण को उम्मीदों के साथ परिभाषित किया गया है और ‘‘मैं नहीं देखता कि आने वाले सालों में भी यह उम्मीद कम होगी. लेकिन मेरा मानना है कि यह योजना केवल इसी क्षण के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि अगले 20 से 25 साल के लिए होनी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ऐसे लोग हैं ‘‘जो हमारे मूल्यों को साझा नहीं करते और जिन्होंने दीर्घकालिक योजना बनाई है; जो लोकतांत्रिक नहीं है, जो प्रौद्योगिकी को लोगों की जिंदगियों में बदलाव का माध्यम नहीं मानते, संभव है कि उनकी रुचि जलवायु परिवर्तन को रोकने या इससे निपटने में नहीं हो.''

उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में भारत और अमेरिका को और आज के मुकाबले कहीं अधिक तैयार रहना चाहिए. गार्सेटी ने कहा, ‘‘ऐसे कई अच्छे काम हैं जो हम मिलकर कर सकते हैं, हमें भारत में मध्य वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है, हमें रास्ता बनाने की तैयारी करनी है जिस पर चलकर अमेरिका और भारत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण कर सके और दुनिया को खतरे में पड़ने से बचा सकें.''

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘नई दिल्ली और वाशिंगटन को सुनिश्चित करना होगा कि ‘‘हमारा सैन्य सहयोग केवल महत्वाकांक्षी और क्षणिक नहीं हो बल्कि बुरे किरदारों का वास्तविक मुकाबला करने और दुनिया में नियम आधारित व्यवस्था को संरक्षित करने के लिए हो.''

मोदी और बाइडेन के रिश्तों के बारे में गार्सेटी ने कहा कि विश्व नेताओं को एक दूसरे से बातचीत करने की जरूरत है, ‘‘लेकिन उनके (मोदी और बाइडेन) रिश्तों से आपस में बातचीत करने को लेकर प्रेम झलकता है. वे साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं, यह अहम है. भले यह उन विषयों पर हो जिन पर बात करना आसान हो या उन अधिक मुश्किल चुनौतियों के बारे में जिनका हम सामना कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी छह से सात अवसरों पर साथ रहे और दोनों के बीच उत्साह और गर्मजोशी पहली बार की मुलाकात की तरह अंत तक बनी रही.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि 2023 में भारतीय सपना मेरे लिए अमेरिकी सपने को प्रतिबिंबित करता है जो इतने लंबे समय से रहा है. यह विचार कोई मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं, अगर अपना लक्ष्य ऊंचा रखते हैं और थोड़े से भाग्य के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, तो कोई भी उस मुकाम तक पहुंच सकता है जहां पर वह जाना चाहता है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग कहते हैं कि वे भारत को जानते हैं, तो मुझे हमेशा उन पर संदेह होता है क्योंकि बहुत सारे भारत हैं. अगर लोग भारत को सरल रूप में देखना चाहते हैं, तो मैं कहूंगा कि भारत के बारे में जो सुंदर है वह इसकी जटिलता है, संस्कृति, भोजन और भाषा में अंतर को देखना, लोगों के राजनीतिक विचारों की जीवंतता को समझना, उन लोगों के साथ समय बिताना जो अपने विचारों के अनुरूप दुनिया और देश को देखना चाहते हैं और संघर्ष कर रहे हैं. यह मेरे लिए यह बहुत प्रेरणादायक है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा आदर्श तस्वीर नहीं होती है लेकिन मेरे लिए यह प्रेरणादायक है. मैं इससे बेहतर अपने जीवन का कार्य नहीं देखता. यह बेहतरीन कार्य है जिसकी कल्पना मैंने की थी और बेहतरीन देश है जहां राष्ट्रपति मुझे प्रतिनिधित्व करने के लिए भेज रहे हैं.''

गौरलतब है कि गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नियुक्त करने को सीनेट ने 16 मार्च को मंजूरी दी थी. यह पद पिछले दो साल से अधिक समय से रिक्त था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Dc6iYyC
https://ift.tt/hXr0JFj June 25, 2023 at 10:42PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top