Lok Sabha Elections 2024: हमीरपुर लोकसभा सीट पर 1998 से BJP का कब्जा, तीन बार से लगातार जीत रहे अनुराग ठाकुर

As Tech in Life
0

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लोकसभा की चार और विधानसभा की 68 सीटें हैं. यहां लोकसभा की चार सीटें हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और शिमला हैं. इनमें से एक हमीरपुर सीट हैं, जहां साल  2009 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर जीत रहे हैं. हमीरपुर सीट (Hamirpur seat) पर साल 1998 से लगातार भाजपा का कब्जा बना हुआ है. 1998, 1999 और 2004 लगातार तीन लोकसभा चुनाव भाजपा के सुरेश चंदेल ने जीत हासिल की है. 2004 में जीत का अंतर मात्र 1615 वोट थे.

2019 में लगभग 4 लाख मतों से अनुराग ठाकुर को मिली थी जीत
साल 2019 अनुराग सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में कुल 682692 वोट मिले थे. इन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 399572 वोटों से हराया था, जिन्हें 283120 वोट मिले थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उसमें भी अनुराग ठाकुर को ही जीत हासिल हुई थी. तब उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार राजिंदर सिंह राणा को 98403 वोटों से हराया था. अनुराग ठाकुर को 448035 वोट तो राजिंदर सिंह राणा को 349632 वोट मिले थे.

1998 से भाजपा का कब्जा

  • साल 2009 में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार नरिंदर ठाकुर को हराया था. हालांकि, 2009 में जीत का अंतर कम था, अनुराग ठाकुर को 373598 तो नरिंदर ठाकुर को 300866 वोट मिले थे. 
  • साल 2004 में भाजपा के सुरेश चंदेल ने 313243 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर रहे, जिन्हें 311628 वोट मिले. जीत का अंतर केवल 1615 वोट थे.
  • 2004 से पहले 1999 में भी भाजपा के सुरेश चंदेल ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया था. सुरेश चंदेल को 336172 वोट तो कांग्रेस रामलाल ठाकुर को 206925 वोट मिले थे. 
  • 1998 में भी भाजपा के सुरेश चंदेल ने ही जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उन्होंने 77909 वोट के अंतर से हराया था कांग्रेस के कांग्रेस मेजर जनरल बिक्रम सिंह को. सुरेश चंदेल को 319631 तो मेजर जनरल बिक्रम सिंह को 241722 वोट मिले थे.

प्रदेश की सत्ता सुक्खू के हाथ में
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2022 के चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों के साथ बहुमत मिला था. वहीं, भाजपा को 68 में से 25 सीटें मिली थीं. इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं.

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TkZAQNq
https://ift.tt/zb4lQJs February 29, 2024 at 10:50PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top