लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बहुत कमजोर स्थिति में है  : अखिलेश यादव का दावा

As Tech in Life
0

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुत कमजोर स्थिति में है, जबकि समाजवादी पार्टी एवं ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)' बहुत मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा,‘‘भाजपा ‘पीडीए' से घबराई हुई है. भाजपा ने पीडीए-पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों सहित महिलाओं एवं आदिवासियों को भी धोखा दिया है. किसान त्रस्त हैं, नौजवान पस्त है. जनता ने इस बार भाजपा को राम-राम करके विदाई देने का मन बना लिया है.''

सपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अखिलेश यादव ने यहां कहा कि पीडीए में सबका सम्मान और अधिकार सुरक्षित है, जबकि भाजपा के ‘सबके साथ' के नारे से समाज की गैरबराबरी समाप्त नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा में सबकी समानुपातिक भागीदारी कहां है? नौकरी में आरक्षण देने और जातीय जनगणना से भाजपा को परहेज है. जातीय जनगणना से सामाजिक न्याय का रास्ता खुलता है.''

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई कम नहीं हो रही है, चुनावी बॉन्ड वसूली का माध्यम है. उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है तथा ईडी, सीबीआई, आईटी के जरिए डरा धमकाकर वसूली की गई.

सपा नेता ने भाजपा को अपराधियों का गोदाम करार देते हुए कहा कि उसका एजेण्डा अमानवीय है तथा संसदीय व्यवस्था पर वह आघात कर रही है. यादव ने कहा,‘‘ भाजपा झूठ क्यों बोलती है. वादाखिलाफी उसके डीएनए में है. किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा था, वह वादा ही रह गया. नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा था, वह वादा भी भाजपा नेता भूल गए.''

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा नौजवानों का भविष्य अंधकार में है तथा भाजपा सरकार में जो भर्तियां हुईं उन सभी भर्तियों के पेपर जानबूझ कर लीक कराए गए ताकि नौजवानों को नौकरी न देना पड़े. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा ने सब कुछ चौपट कर दिया है तथा गरीबों के इलाज की व्यवस्था नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सपना है कि किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक सभी खुशहाल हों एवं सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन हो.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OA61cYV
https://ift.tt/Pgsv6ct April 22, 2024 at 11:47PM
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top